Panna News: वरिष्ठ नागरिकों के बनाए जा रहे हैं नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत
  • वरिष्ठ नागरिकों के बनाए जा रहे हैं नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 10:57 GMT

Panna News: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 70 वर्ष और अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में विभिन्न स्थानों व आंगनबाडी केन्द्रों में शिविर लगाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिविर में आशा पर्यवेक्षक रेखा सिंह, आशा कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत मोहन्द्रा से कम्प्यूटर ऑपरेटर, जयपाल पटेल का भी विशेष सहयोग रहा। वरिष्ठ नागरिक नियत स्थान पर आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एवं समग्र आईडी के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने 70 प्लस आयु पूर्ण कर चुके सभी वरिष्ठ नागरिकों से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने और अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने एवं केवाईसी करवाने का भी आग्रह किया है। जिससे आयुष्मान कार्ड शीघ्र बन सकें। 

यह भी पढ़े -श्री 108 साप्ताहिक पारायण महायज्ञ भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, वाणी, वाचन एवं चितवनी को जीवन में उतारें: मोहन प्रियाचार्य

Tags:    

Similar News