Panna News: अलग-अलग दो स्थानों पर कार्यवाही कर जप्त की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे

  • सलेहा थाना पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही
  • जप्त की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-21 09:55 GMT

Panna News: सलेहा थाना पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कस्बा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो स्थानों पर विक्रय के लिए अवैध रूप से रखी गई विस्फोटक सामग्री पटाखा भारी मात्रा में जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। सलेहा थाना से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई है कि मुखबिर से अवैध रूप से पटाखों के भण्डार किए जाने की सूचना पर कार्यवाही के लिए दो पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर छापामार कार्यवाही की गई। छापामार कार्यवाही में पाया गया कि आरोपी व्यक्ति नागेन्द्र कुमार जैन पिता कस्तूर चंद्र जैन उम्र 54 वर्ष निवासी सलेहा अपनी कपड़े की दुकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में अवैध रूप से अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा भारी मात्रा विक्रय हेतु बोरियों एवं कार्टून में रखे हुए था।

यह भी पढ़े -भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल, निजी निर्माण कार्याे में उपकर की वसूली को लेकर श्रम विभाग उदासीन

पुलिस टीम द्वारा आरोपी द्वारा कब्जे में बोरियों एवं कार्टूनों को खोलकर देखा तो विभिन्न प्रकार के विस्फोटक सामग्री पटाखा पाए गए। इसी तरह से कस्बे के चौधरी मोहल्ला में मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी लल्लू वर्मा पिता तम्मा वर्मा उम्र ४५ वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला ग्राम कराकर थाना सलेहा अपने मकान में अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री पटाखा बोरियों एवं कार्टून में रखे पाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों कार्यवाहियों आरोपियों द्वारा अवैध रूप से भण्डारित की गई विस्फोटक सामग्री पटाखे जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि जप्त की गई विस्फोटक सामग्री की बाजार मूल्य अनुसार कीमत करीब ०६ लाख ७० हजार रूपए होना अनुमानित है। पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुुए दोनो आरोपियों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम की धारा ५, ९-बी के तहत पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सलेहा थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में सलेहा थाना प्रभारी सहित थाने एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में विद्युत विभाग ने चलाया मास चैकिंग अभियान, दो दर्जन विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज

Tags:    

Similar News