Panna News: देवेन्द्रनगर में विद्युत विभाग ने चलाया मास चैकिंग अभियान, दो दर्जन विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज
- देवेन्द्रनगर में विद्युत विभाग ने चलाया मास चैकिंग अभियान
- दो दर्जन विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज
Panna News: कस्बे में बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संभाग कार्यालय के अधीक्षण अभियंता पन्ना सी.पी. सिंह एवं कार्यपालन अभियंता पन्ना अमितेश मिश्रा के निर्देशानुसार १९ अक्टूबर को देवेंद्रनगर में सघन मास चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शनिवार को टीम ने देवेंद्रनगर में कई घरों और दुकानों में दबिश दी। इस दौरान लोग कटिया फंसाकर, लीड काटकर मीटर बनाकर बिजली का उपयोग करते पाए गए। टीम ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत कई दर्जन प्रकरण दर्ज किए। अभियान में शामिल टीम ने गांव के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की। जिसमें बस स्टैंड, सलेहा रोड सतना रोड सोसायटी रोड, बस स्टैंड और बस्ती मोहल्ला शामिल थे।
टीम में प्रशांत खरे सहायक अभियंता, तेजभान चतुर्वेदी सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता अमरदीप सिंह परिहार, कनिष्ठ अभियंता उमेश पाण्डेय, कनिष्ठ अभियंता विकास गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता फिरोज खान द्वारा विद्युत चेकिंग के दौरान पन्ना रोड, सतना रोड, सोसायटी रोड, बस स्टैंड, बस्ती, सलेहा रोड में अवैध रूप से विद्युत प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया एवं तार भी जप्त की गया। वहीं लंबित विद्युत बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद भी किये गये। विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह अनाधिकृत रूप से बिजली का उपयोग न करें।