Panna News: धूमधाम से मनाई गई देवउठनी एकादशी, भगवान शालिगराम-तुलसी का हुआ विवाह

  • धूमधाम से मनाई गई देवउठनी एकादशी
  • भगवान शालिगराम-तुलसी का हुआ विवाह
  • मंदिरों में दर्शन के लिये श्रृद्धालुओं की उमड़ी भीड़, घर-घर हुई पूजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 12:38 GMT

Panna News: देवउठनी एकादशी का पर्व आज जिले भर में परम्परागत तरीके से हिन्दू मान्यता के अनुसार मनाया गया। एकादशी के पर्व को लेकर आज धर्मावलंबियों में उत्साह देखा गया। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में सुबह तुलसी विवाह की धूूम रही, हजारो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही जिनके द्वारा गाजे बाजे के साथ प्रबोधनी एकादशी, तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मान्यता के अनुसार हिन्दु धर्म को मानने वाले अपने सभी धार्मिक वैवाहिक कार्यक्रम एकदशी तुलसी विवाह के बाद ही सपंन्न कराते है क्योंंकि कार्तिक मास में एकादशी से सभी देवता उठ जाते है और सभी वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते है।

यह भी पढ़े -रेलवे लाइन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ इंजीनियर, पन्ना में रेलवे लाइन निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित्ताए और भ्रष्टाचार की शिकायत

ऐतिहासिक मान्यता के अनुसार भगवान श्री कृष्ण द्वारा स्वयं तुलसी माता की पूजा करके विवाह सपंन्न कराया था इसीलिए एकादशी के बाद ही विवाह कार्यक्रम प्रारंभ होते है। स्थानीय श्री जुगल किशोर जी मंदिर में बैन्ड बाजों, ढोल नगाडों, पटाखों के साथ विवाह सपंन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में तुलसी चौरा को विशेष रूप से सजाकर गन्ने का मंडप बनाया गया उसके बाद पराम्परिक ढंग से तुलसी माता का विवाह शालिगराम के साथ रचाया गया। बैण्ड बाजे के साथ वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हुये श्रृद्धालुओं द्वारा रस्में पूरी की गई और सुख समृद्धि की कामनां की गई। एकादशी के पर्व पर पन्ना शहर में दिन भर चहल पहल रही। बाजार में गन्ने के साथ सिंघाड़ा, बेर, मुकुईयां, आंवला, चना भाजी सहित पूजन की सामग्री की खूब बिक्री हुई। शाम को घरों में लोगो द्वारा एकादशी के पर्व पर पूजा अर्चना की गई तथा भगवान के पाताल लोक से आगमन की खुशी पर जमकर आतिशबाजी करते हुये खुशियां मनाई गईं।

यह भी पढ़े -मेढ़ बधान की राशि निकालने के आरोप

मंदिरों के दर्शन का बदला समय

एकादशी के पर्व से पन्ना शहर के प्रमुख मंदिरों में दर्शनों का समय परिवर्तित हो गया है। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर में सुबह की मंगला आरती अब प्रात: ५ बजे के स्थान पर ५:३० पर होगी। कनक-कटोरा के दर्शन सुबह ७ बजे की जगह ८ बजे होंगे। दोपहर में श्री जुगल किशोर जी मंदिर के दर्शन का समय यथावत १२ से ३ बजे रहेगा। शाम को ७:३० के स्थान पर ७ बजे मंदिर खुलेगा। रात्रि १० बजे भगवान की शयन आरती होगी।   

यह भी पढ़े -२८ वर्ष बाद मजदूरी कर परिवार वापिस लौटा तो पता चला कि उसकी जमीन पर बन गया स्टाप डेम

Tags:    

Similar News