Panna News: छात्रावासों में नहीं शुरू हुआ कोचिंग का संचालन
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके जिस हेतु कोचिंग का प्रावधान
- छात्रावासों में नहीं शुरू हुआ कोचिंग का संचालन
Panna News: सम्पूर्ण जिले में अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे छात्रावासों में शासन की महत्वकांक्ष्ी योजना जिसमें छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके जिस हेतु कोचिंग का प्रावधान किया गया है। जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना द्वारा २५ सितम्बर २०२४ को विज्ञापन जारी किया गया था परंतु आज दिनिांक तक कोचिंग कार्य हेतु शिक्षकों का चयन नहीं किया गया है। जिससे छात्रावास में संचालित होने वाले कोचिंग शैक्षणिक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। शासन द्वारा कठिन विषयों गणित, अंग्रेजी व विज्ञान का कक्षा 9 से 12 तक शासकीय स्कूल में अध्यनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्राओं के लिए जो छात्रावास में निवास करते हैं उनके लिए शैक्षणिक कोचिंग कार्य का प्रावधान रखा गया है। कोचिंग प्रारंभ न होने से छात्र-छात्रायें परेशान हो रहे हैं।