Panna News: शराब पीने के लिए रूपए देने से मना करने पर मारपीट

  • अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कगरेका बारा में
  • शराब पीने के लिए रूपए देने से मना करने पर मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 06:22 GMT

Panna News: अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कगरेका बारा में शराब पीने के लिए रूपए नहीं देेने पर विवाद करते हुए दो व्यक्तियों द्वारा टपरे में समोसे की दुकान चलाने वाले २५ वर्षीय युवक के साथ लातघूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक हरप्रसाद पिता रामआसरे केवट निवासी ग्राम कगरेका बारा की रिपोर्ट पर अजयगढ थाने में आरोपीणों कृष्णा यादव व अच्च्छे लाल कोरी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिताओं की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। घटना विवाद को लेकर फरियादी हरप्रसाद ने पुलिस को बताया कि गांव के मनकटिया तिगैला पर टपरा बनाकर चाय समोसे की दुकान किए है रात्रि में जयहिन्द यादव की वही स्थिति दुकान में रूककर रखवाली करता हूूं।

यह भी पढ़े -57 लाख की लागत से निर्मित होगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, विधायक पन्ना ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

दिनांक १९ अक्टूबर को रात ०८ बजे दुकान बंद कर रहा था तभी गांव के कृष्णा यादव व अच्छेलाल कोरी आए तथा शराब पीने के लिए रूपए मांगे तो मैंने रूपए देने से मना किया तो इसी बात पर कृष्णा यादव व अच्छेलाल कोरी गालियां देते हुए बोले कि तेरे पैसे से आज शराब पीना है तो मेरे द्वारा गालियां देने से मना किया जिससे दोनों लिपटकर लात-घूसों से मारपीट करने लगे तथा वहीं पर रखी दो कुर्सियां तोड़ दी, चिल्लाने पर रामकेश केवट व लखन सिंह आ गए बीच-बचाव किया इसके बाद दोनों मारपीट कर जाने लगे। जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गया आइंदा से शराब के लिए रूपए देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। 

यह भी पढ़े -खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा, तीस हजार क्विंटल से अधिक फर्जी धान पंजीयन का अनुमान

Tags:    

Similar News