Panna News: अल्प प्रवास पर रैपुरा पहुंचे पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल

  • रैपुरा के पशु औषधालय से संबधित मुद्दे
  • अल्प प्रवास पर रैपुरा पहुंचे पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 06:10 GMT

Panna News: रैपुरा के पशु औषधालय से संबधित मुद्दे को अब पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल ने संज्ञान में लिया है। वह कहीं अपने प्रवास के दौरान रैपुरा से निकल रहे थे। इस दौरान वह अल्प प्रवास पर रैपुरा में रूके और रैपुरा पशु औषधालय के मामले के संबध में विभागीय अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान उन्हें लोगों द्वारा बताया गया कि रैपुरा के पशु औषधालय के लिए वर्ष २०१३-१४ में पशु चिकित्सा संचालनालय ने ०६ लाख ६० हजार रूपए की राशि स्वीकृत की थी परंतु दस वर्ष बाद भी क्षेत्र को न तो पशु अस्पताल मिल सका और न ही कोई कार्य हुआ। जिसके बाद राज्यमंत्री लखन पटेल ने मामले को को गंभीरता से लेेते हुए कहा कि वह इसे दिखवायेंगे और इसका समाधान करवायेंगे।

यह भी पढ़े -चौदह वर्ष से कार्यरत अतिथि शिक्षक को बिना किसी कारण हटाया, पीडित अतिथि शिक्षक के आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ ने डीईओ को दिए जांच के आदेश

Tags:    

Similar News