पन्ना: अतिक्रमण की चपेट से सिकुडा पहाडीखेरा बस स्टैण्ड, सड़क के किनारे सब्जी विक्रेता लगाते हैं दुकानें, दुघर्टनाओं का बना खतरा
- अतिक्रमण की चपेट से सिकुड़ा पहाडीखेरा बस स्टैण्ड
- सड़क के किनारे सब्जी विक्रेता लगाते हैं दुकानें
- दुघर्टनाओं का बना खतरा
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा ग्राम पंचायत जो कि एक बडे कस्बे का रूप ले चुकी है पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है और इसके चलते नई चुनौतियां खडी हो गई है। पहाडीखेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत में बस स्टेैण्ड क्षेत्र में दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने तरीके से अतिक्रमण करके दुकानें संचालित की जा रही हैं। सडक के किनारे सब्जी विक्रेता तथा हांथठेला वालों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें लगाने, बसों तथा अन्य वाहनों के आवागमन में समस्या खडी हो रही है। यहां पर काफी समय पूर्व इसके चलते एक बडी दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो गई थी किन्तु पहाडीखेरा स्थित बस स्टैण्ड को व्यवस्थित बनाने के लिए और मनमाने तरीके से अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं गई है।
ग्रामीणों द्वारा घटना के बाद प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी किन्तु अतिक्रमण को हटाने की वजह जिम्मेदारों की कार्यवाही महज जुर्माना तक सीमित रही है। नागौद-कालिंजर मार्ग में लगातार वाहनो से हो रही दुघर्टनाओं से कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसके बावजूद अतिक्रमणकारी दुघर्टनाओं को आमंत्रण देने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। जिससे कभी भी बडी दुघर्टना घटित हो सकती है। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से अपील की है कि दुघर्टनायें रोकने के लिए बस स्टैण्ड क्षेत्र नागौद-कालिंजर मार्ग में अतिक्रमण हटाया जाये तथा वाहन एवं बसों के आवगमन में कोई असुविधा न हो तथा सुरक्षित तरीके से वाहन खडे हों व यातायात सुचारू हो इस संबध में कार्यवाही किए जाने की मांग की है।