नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन आयोजित
नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन आयोजितडिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना का साधारण सम्मेलन दिनांक १३ जून २०२३ को नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता की गई और परिषद के सभी पार्षदों व सदस्यों की उपस्थिति में ११ बिंदुओं का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी ११ बिंदु जिनमें अमृत २.० के अंतर्गत पन्ना नगर की जल प्रदाय योजना की आमंत्रित एक मुश्त निविदा की दरों का राज्य स्तरीय तकनीकी समिति से की गई अनुशंसा की स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति शासन को भेजे जाना, अमृत २.० के अंतर्गत वाटर बाडी रेजूनिवेशन कार्य की दरों का राज्य स्तरीय तकनीकी समिति से की गई अनुशंसा की स्वीकृति एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को भेजे जाना, अमृत २.० अंतर्गत ग्रीन जोन विकास कार्य हेतु कन्सल्टेंट द्वारा प्रस्तुत डीपीआर की प्रशासकीय स्वीकृति, कटरा बांध से लोकपाल सागर तालाब इंटक वेल में पेयजल हेतु पानी उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना के पत्र क्रमांक ६५६ दिनांक १९ अप्रैल २०२३ के द्वारा ०१ एमएलटी प्रदाय की राशि ६.४० जमा करना,
वित्तीय वर्ष २०२२-२३ हेतु विद्युत सामग्री क्रय किए जाने बुलाई गई निविदा को निरस्त करना, ०२ नग डम्फर वाहन क्रय किए जाने हेतु बुलाई गई निविदा को निरस्त करना, ०८ नग टिपर वाहन क्रय हेतु बुलाई गई निविदा दर का अनुमोदन करना, वित्तीय वर्ष २०२३-२४ हेतु बाजार बैठकी वसूली हेतु प्राप्त दर का अनुमोदन करना, वित्तीय वर्ष २०२३-२४ हेतु बस स्टैण्ड फीस वसूली हेतु प्राप्त दर का अनुमोदन करना, मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार धर्म सागर तालाब में महाराजा छत्रशाल जी की प्रतिमा लगाये जाने की स्वीकृति पर विचार करना तथा नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति करना जिसमें कुल ६४ नामांतरण प्रकरण रखे गए जिनमें से सर्वसम्मति से साठ प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं चार प्रकरण लंबित किए गए। इस सम्मेलन बैठक में विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय सहित नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों के पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले सहित अन्य सदस्यगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।