पन्ना: एक पेड़ माँ के नाम अभियान, छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

  • एक पेड़ माँ के नाम अभियान
  • छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-09 09:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत छत्रसाल महाविद्यालय के विज्ञान भवन परिसर एवं वनस्पति उद्यान एवं विद्यावन में महाविद्यालय के एनएसएस इकाईयों, एनसीसी तथा इको क्लब द्वारा सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. उमा त्रिपाठी के सहयोग से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस.परमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. एस.एस.शर्मा की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में इक्जोरा, अक्लबहार, बेला, मधुकामिनी, चांदनी, कनेर, कचनार, अमलतास, अशोक, केली, शीशम, गुड़हल आदि के वृक्ष रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने आंवला का पौधा रोपित कर किया वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ

वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. कविता, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. गुलाबधर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. सिद्धू सिंह तथा सहायक प्राध्यापक डॉ.श्वेता, डॉ. निशांत खरे, डॉ. अरविंद निषाद, कर्मचारी विनोद, रामखेलावन आदि तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स ने सक्रिय सहयोग किया।

यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली गिरने से दो बैलों की मौत, एक व्यक्ति घायल

Tags:    

Similar News