पन्ना: डेढ वर्षीय मासूम बालिका को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर हालत गंभीर, जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर

  • डेढ वर्षीय मासूम बालिका को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
  • हालत गंभीर, जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-30 08:37 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से एक डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अजयगढ अस्पताल ले जाने के बाद वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया तथा बच्ची की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल पन्ना से भी उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घटना आज सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग अजयगढ़ तहसील के ग्राम सिन्हाई सिमरा की है जहां पर मासूम बालिका प्रीति पुत्री गोविंद आदिवासी निवासी राजापुर अजयगढ़ चपेट में आ गई जिससे उसका बाय पैर चकनाचूर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिन्हाई सिमरा रिश्तेदारी मैं आयोजित शादी में शामिल होने के लिए वह अपने माता-पिता के साथ आई हुई थी।

यह भी पढ़े -सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धरवार में बारात में मोबाइल के विवाद में पिटे बाराती

सड़क किनारे घर के सामने वह खेल रही थी तभी बरियारपुर की तरफ से पिकअप वाहन क्रमांक यूपी- 90 टी- 2642 गेहूं लोडकर अजयगढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था जिसके द्वारा मासूम बालिका को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बालिका को अजयगढ़ अस्पताल ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिससे एंबुलेंस के द्वारा पन्ना लाया गया जहां पर भर्ती कर इलाज शुरू कर किया गया तथा कुछ देर बाद बच्ची का हालत गंभीर पाते हुए उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। अजयगढ पुलिस द्वारा दुघर्टना पर आरोपी पिकअप चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए पिकअप वाहन को जप्त किया जा चुका है। पुलिस की जांच जारी है। 

यह भी पढ़े -सिमरिया पुलिस ने जप्त की ३५० क्वार्टर अंग्रेजी शराब, दो आरोपियों में से एक गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार

Tags:    

Similar News