पन्ना: उच्च न्यायालय के आदेश पर एमपी-यूपी सीमा पर धरमपुर पुलिस ने की वाहन चैकिंग
- उच्च न्यायालय के आदेश पर एमपी-यूपी सीमा पर धरमपुर पुलिस ने की वाहन चैकिंग
- 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 9400 समन शुल्क वसूला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में व पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में अजयगढ क्षेत्र के धरमपुर थाना से लगे मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित मौकछ चौकी में वाहन चैकिंग कर धरमपुर थाना पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के ८ बाइकों चालकों पर कार्यवाही कर २४०० रूपए समन शुल्क वसूल किया। चारपहिया वाहन में बिना सीटबेल्ट लगाए ९ वाहन चालकों से ४५०० रूपए, बिना नंबर प्लेट के एक वाहन से ५०० रूपए वसूल किए गए। इसी प्रकार नियम विरूद्ध तरीके से बिना परमिट सर्च लाईट उपयोग करने वाले तीन वाहनों पर १५०० रूपए समन शुल्क वसूल किया गया। इस प्रकार कुल २२ वाहनों से कुल ९४०० रूपए समन शुल्क वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान धरमपुर थाना और नरदहा चौकी पुलिस बल शामिल रहा।