पन्ना: श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सलेहा क्षेत्र के प्रत्येक मंदिर एवं धार्मिक स्थलों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

  • श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर
  • सलेहा क्षेत्र के प्रत्येक मंदिर एवं धार्मिक स्थलों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-23 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सलेहा क्षेत्र के प्रत्येक मंदिर एवं धार्मिक स्थलों में विगत दिनों से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार प्रतिदिन किया जा रहा था। धार्मिक स्थलों में नवीन पताका तथा मंदिरों की साफ.-सफाई एवं पूजन अर्चन धर्म प्रेमियों द्वारा किया गया। 22 जनवरी को नगर में प्रभात फेरी एवं धार्मिक स्थलों में भगवान श्रीराम का संकीर्तन तथा संकीर्तन नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की तादात में धर्म प्रेमी शामिल होकर श्रीराम नाम का संकीर्तन किया गया।

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी

इसके उपरांत कन्या भोज, प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सभी जगह भगवा पताका एवं भगवान श्री राम के पताकों से आकर्षक ढंग से साज सज्जा की गई। दीप प्रज्वलित किया गया और इस तरह से दीपावली उत्सव की भाति कार्यक्रम को आयोजित किया गया। नया बस स्टैंड परिसर स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। निरंकार आश्रम में कन्या भोज महाआरती के साथ ढोल नगाड़ों एवं पटाखों के साथ अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें क्षेत्रवासियों में बहुत ही उत्साह देखा गया। 

यह भी पढ़े -ग्वालियर में चमका पन्ना का सितारा, खिलाड़ी मीतेश तैलंग ने शानदार 48 रन की शानदार पारी खेली

Tags:    

Similar News