पन्ना: अंतिम दिन इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव सहित १० अभ्यर्थियो ने दाखिल किए नामाकंन
- खजुराहो लोकसभा के लिए १९ प्रत्याशियों ने ठोकी ताल
- अंतिम दिन इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा यादव सहित १० अभ्यर्थियो ने दाखिल किए नामाकंन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा चुनाव २०२४ में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए २६ अप्रैल को मतदान सम्पन्न होगा। संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए २८ मार्च से शुरू हुई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही आज ४ अप्रैल को पन्ना में सम्पन्न हो गई। नामांकन के अंतिम दिन आज इंडिया गठबंधन की घोषित प्रत्याशी श्रीमती मीरा दीप नारायण यादव सहित कुल १० अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन फार्म रिटर्निग आफिसर लोकसभा क्षेत्र खजुराहो के समक्ष संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना पहुंचकर जमा किए गए। आज ४ अप्रैल को श्रीमती यादव के अलावा जिन अभ्यर्थियों के नामाकंन दाखिल हुए उनमें फिरोज खान ने निर्दलीय, मनसुखलाल कुशवाहा ने निर्दलीय, श्रीमती केशकली ने भारतीय जनसंचार पार्टी से, जय सिंह लोधी ने निर्दलीय, बिट्इया अहिरवार ने निर्दलीय विपिन दुबे ने निर्दलीय, अवनीश तिवारी ने निर्दलीय, नंदकिशोर प्रजापति ने इंडियन डेमोक्रेटिक पार्टी से, मोहम्मद इमरान ने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से नामांकन दाखिल किए गए। इसके पूर्व दिनांक २ अप्रैल को दो अभ्यर्थियों बहुजन समाज पार्टी से कमलेश पटेल तथा लक्ष्मी प्रसाद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एवं ३ अप्रैल को सात अभ्यर्थियों विष्णुदत्त शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से, गिरन सिंह ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, पन्नालाल त्रिपाठी ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी से, कपिल गुप्ता ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी से, राजा भैया प्रजापति ने आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी से, पंकज मौर्य ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से, सुनमान सिंह ने निर्दलीय, अभ्यर्थी के रूप में नामांकन दाखिल किए गए। इस तरह से लोकसभा क्षेत्र खजुराहो के लिए कुल १९ अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन फार्म जमा किए गए।
अभ्यर्थियों ने जमा किए कुल २३ नामांकन पत्र
लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल १९ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया है अभ्यर्थियों से कुल २३ नामांकन पत्र प्राप्त हुए जिनमें भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा द्वारा नाामंाकन की कुल ४ सेट जमा किए गए। वहीं आल इंडिया फावर्ड ब्लाक के राजा भैया प्रजापति द्वारा नामांकन के २ सेट जमा किए गए है शेष १७ अभ्यर्थियों द्वारा १-१ नामांकन पत्र जमा किया गया है।
नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी जांच
लोकसभा क्षेत्र के लिए जिन १९ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन जमा किए गए है अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की जांच शुक्रवार ५ अप्रैल को की जायेगी। नामांकन आवेदनों की जांच की कार्यवाही प्रात: ११ बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना स्थित संसदीय क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर में शुरू होगी तथा अपरान्ह ३ बजे तक नामांकन आवेदनों की जांच की कार्यवाही पूरी की जायेगी
६ से ८ अप्रैल तक अभ्यर्थी उम्मीदवारी से ले सकेंगे नाम वापिस
समीक्षा में वैध पाए गए अभ्यर्थी उम्मीदवारी से अपना नाम ६ एवं ८ अप्रैल को ले सकेंगे ७अप्रैल को रविवार का अवकाश होने की वजह से नाम वापिसी का काम बंद रहेगा। अभ्यर्थी उक्त दो दिवसों में दिनांक ६ एवं ८ अप्रैल को प्रात: ११ बजे से ३ बजे की अवधि के बीच रिटर्निग आफिसर लोकसभा के समक्ष संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में उपस्थित होकर ले सकेगेें। ८ अप्रैल को अपरान्ह ३ बजे उम्मीदवारी वापिसी का समय समाप्त होने के पश्चात शेष बचे अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए प्रतीक चिन्हों का आंवटन किया जायेगा।
इन्होंने दाखिल किए खजुराहो लोकसभा के लिए नामाकंन
१. विष्णु दत्त शर्मा भारतीय जनता पार्टी
२. कमलेश पटेल बहुजन समाज पार्टी
३. श्रीमती मीरा दीपनारायण यादव समाजवादी पार्टी
४. गिरन सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
५. पन्नालाल त्रिपाठी इंडियन पीपुल्स अधिकारी पार्टी
६. कपिल गुप्ता अखिल भारतीय परिवार पार्टी
७. राजा भैया प्रजापति आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक
८. पंकज मौर्य गोैडवान गणतंत्र पार्टी
९. श्रीमती केशकली भारतीय जनसंचार पार्टी
१०.नंदकिशोर प्रजापति इंडियन डेमोक्रेटिक पार्टी
११. मोहम्मद इमरान राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
१२. लक्ष्मी प्रसाद निर्दलीय
१३.सुनमान सिंह निर्दलीय
१४. फिरोज खान निर्दलीय
१५. मनसुखलाल कुशवाहा निर्दलीय
१६. जय सिंह लोधी निर्दलीय
१७. बिट्इया अहिरवार निर्दलीय
१८. विपिन दुबे निर्दलीय
१९. अवनीश तिवारी