10 जुलाई को 17 करोड़ से अधिक की द्वितीय किश्त राशि का होगा हस्तांतरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-10 06:56 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले में पंजीकृत एवं अंतिम रूप से पात्र सभी महिलाओं के आधार लिंक एवं डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में द्वितीय किश्त राशि का अंतरण सोमवार 10 जुलाई को किया जाएगा। पन्ना जिले की 1 लाख 76 हजार 18 महिलाओं के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से एक-एक हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर द्वारा कुछ संख्या में शेष महिलाओं जिनके खाते डीबीटी इनेबल्ड नहीं हैं उनसे प्रक्रिया पूर्ण कराने अथवा नवीन बैंक खाता खुलवाने का आग्रह किया गया है। जिससे योजना का लाभ दिया जा सके उन्होंने बताया कि सोमवार को द्वितीय किश्त राशि वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदौर में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 1 बजे से होगा। ग्राम स्तर एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित नगरीय वार्डों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पीले चावल एवं आमंत्रण कार्ड देकर किया जा रहा है आमंत्रित

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर-टू-डोर संपर्क कर लाडली बहनों को पीले चावल एवं लाडली आमंत्रण कार्ड देकर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। स्थानीय कार्यक्रमों का आयोजन दोपहर 12 से 1 बजे होगा। जिसमें रंगोली, बुंदेली गीत, सांस्कृतिक लोक नृत्य, गायन एवं वादन होगा। प्रतिभागी के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना सदस्य, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिलाएं, जनसेवा मित्र, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, अंत्योदय समितियां, महिला स्वसहायता समूह, स्वच्छता दूत, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियां, शौर्यादल के सदस्य एवं स्वंयसेवी संगठन उपस्थित रहेंगे। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट एवं दूरदर्शन के माध्यम से ग्राम, ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर एवं नगरीय वार्डों में छोटी एवं बडी स्क्रीनों पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर लाडली बहना सेना के सभी सदस्यों को शपथ भी दिलवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में समस्त वार्ड में गठित लाडली बहना सेना के प्रभारी व सहप्रभारी एवं सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Tags:    

Similar News