पन्ना: सहायक नोडल अधिकारी को अपमानित करने पर नोटिस जारी

  • सहायक नोडल अधिकारी को अपमानित करने पर नोटिस जारी
  • आईपीसी की धारा 353 के तहत पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-19 11:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने जनपद पंचायत अजयगढ के संविदा उपयंत्री नरसिंह सुनकर को संविदा सेवा समाप्त करने एवं आईपीसी की धारा 353 के तहत पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर नोटिस के संबंध में कारण बताने के लिए निर्देशित किया गया है। संविदा उपयंत्री की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधानसभा क्षेत्र पन्ना के कमीशनिंग दल क्रमांक 10 में लगाई गई थी लेकिन उपयंत्री द्वारा 18 अप्रैल को निर्धारित टेबिल पर कार्य संपादित नहीं किया गया साथ ही तकनीकी नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित करने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग भी किया गया।

यह भी पढ़े -प्रत्येक वोट जरूरी है विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता, प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल

अन्य लोकसेवकों के समक्ष चिल्लाते हुए सहायक नोडल अधिकारी को संविदा उपयंत्री ने अपमानित भी किया। उक्त कृत्य शासकीय लोकसेवक के निर्धारित आचरण प्रावधानों के विपरीत होने तथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न होने व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 के उल्लंघन पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़े -करुणामय अमृत जन कल्याण समिति द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

Tags:    

Similar News