पन्ना: डाकघर एवं लोक सेवा केन्द्रों पर भी बनवाए जा सकते हैं नवीन आधार कार्ड

  • पन्ना जिले में डाकघर सहित लोकसेवा केन्द्रों पर 18 प्लस व्यक्तियों के नवीन आधार कार्ड
  • डाकघर एवं लोक सेवा केन्द्रों पर भी बनवाए जा सकते हैं नवीन आधार कार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-28 11:47 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में डाकघर सहित लोकसेवा केन्द्रों पर 18 प्लस व्यक्तियों के नवीन आधार कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। नवीन आधार पंजीयन एवं 5 और 15 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट की सेवा आधार केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है जबकि दस्तावेज अपडेशन के तहत नामए पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग, मोबाइल नंबर एवं डेमोग्राफिक अपडेट इत्यादि के लिए 50 रूपए तथा किसी भी डेमोग्राफिक अपडेट के साथ फोटो अपडेट सहित बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। निर्धारित रेट लिस्ट के अतिरिक्त शुल्क लिए जाने वाले आधार सुपरवाइजर को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुरेश कुमार द्वारा गत दिवस जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक के दौरान आम नागरिकों को सुलभ तरीके से आधार पंजीयन अथवा अपडेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए गए थेए जिसके तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन की संख्या कम होने के दृष्टिगत शिशु के जन्म के समय अस्पताल व आंगनबाडी में दर्ज समस्त बच्चों के पंजीयन के संबंध में वांछित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह लीड बैंक प्रबंधक को बैंक के द्वारा संचालित समस्त आधार केन्द्रों की जानकारी व प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े -दक्षिण वनमण्डल कार्यालय से सटे परिसर क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, इंटरनेट के लिए लगा श्वान यंत्र का ऐंटीना हुआ क्षतिग्रस्त

साथ ही जिला नोडल अधिकारी आधार को 18 प्लस आयु के नवीन आधार पंजीयन के निवास सत्यापन संबंधी कार्य तहसीलदार के माध्यम से कराने सहित आधार संबंधी अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। आधार सुपरवाइजर द्वारा अनुबंध शर्तों के उल्लंघन पर आधार मशीन जप्ती की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक दीपक सोनी ने बताया कि जिले में वर्ष 2011 की 10 लाख 17 हजार जनसंख्या के विरूद्ध अब तक 11 लाख 90 हजार 604 आधार कार्ड बनाए गए हैं। 18 प्लस आयु के 72.52 प्रतिशत नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि 5 से 18 वर्ष आयु के 24.79 प्रतिशत तथा शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के 2.69 प्रतिशत आधार कार्ड बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े -शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग

Tags:    

Similar News