झमाझम बारिश से जीवंत हुए प्राकृतिक झरने, सेल्फी के चक्कर में जिंदगी से खिलवाड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-04 08:36 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में विगत 3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया है। जिले के कई मार्ग जलमग्न होने से कई ग्रामों का संपर्क टूट गया है जिनमें बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम इटावांखास, खिरवा, बंगला और मड़ला थाना अंतर्गत हरसा, बगौहां इत्यादि के नाले उफान पर होने से मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही लगातार हो रही बारिश से प्राकृतिक पहाड़ी झरने भी जीवंत हो उठे हैं जहां सेल्फी में कुछ लोगों को जान जोखिम में डालते देखा जा रहा है।

जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं और हादसों को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं साथ ही सूचना बोर्ड भी लगाया गया है लेकिन कोई भी पुलिसकर्मियों या सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होने से लोग वेरीकेट्स हटाकर झरनों के पास पहुंच कर सेल्फी लेने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं। सबसे ज्यादा लापरवाही पन्ना नगर के बाईपास रोड से लगे किलकिला कुंड में देखी जा रही है। जहां सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ लोग झरनों के पास चट्टानों में चढक़र मस्ती कर रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News