अजयगढ़ लोक सेवा केंद्र में रहस्यमय ढंग से चोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 09:02 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ़ में स्थित लोक सेवा केंद्र में रहस्यमय ढंग से चोरी की वारदात होना सामने आया है। लोक सेवा केंद्र संचालक लखपत सिंह किरार ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात चोर के द्वारा लोक सेवा केंद्र के अंदर कंप्यूटर के ऊपर लगी 5 चालू हालत की टीएफटी मॉनीटरिंग स्क्रीन गायब हो गईं हैं। इस चोरी की वारदात में लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है कि आखिर बिना ताला तोडे या खोले यह चोरी की वारदात कैसे घटित हो गई। लोगों का कहना है कि या तो चोर के पास दूसरी चाबी थी या फिर किसी के द्वारा मास्टर चाबी का प्रयोग किया गया है।

वहीं दूसरी ओर लोक सेवा केंद्र के कैमरे 28 जुलाई को अचानक खराब हो गए लेकिन वही कैमरे 1 अगस्त को चालू कैसे हो गए। चोरी की वारदात के समय कैमरे खराब रहे और फिर अपने आप ठीक कैसे हो गए यह भी बात रहस्यमय ढंग से सामने आई है। मामले की शिकायत अजयगढ़ थाना में दर्ज करवाई गई है पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला कायम किया गया है। 

Tags:    

Similar News