सहकारी बैंक में मासिक समीक्षा बैठक एवं नैनो यूरिया खाद संबधी कार्यशाला सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पन्ना की फील्ड कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक प्रधान कार्यालय पन्ना दिनांक ०४ अगस्त २०२३ को आयोजित की गई। जिसमें बैंक के सभी १० शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक व प्रशासक उपस्थित रहे। बैठक में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह परमार एवं सहायक आयुक्त सहकारिता ने विशेष रूप से समितियों के अंकेक्षण की समीक्षा की गई तथा सभी समितियों के वार्षिक वित्तीय पत्रक तैयार कर दिनांक ०९ अगस्त २०२३ तक शाखा के माध्यम से संबधित अंकेक्षकों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह द्वारा शाखावार/समितिवार ऋण वितरण, खाद भण्डारण वितरण, वसूली आदि की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप सभी कृषकों को खाद, बीज वितरण, नगद वितरण एवं शत-प्रतिशत वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया। सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरूण मसराम द्वारा समितियों को बहुउद्देशीय बनाए जाने संबधी जानकारी दी जाकर निर्धारित समयावधि में तैयारी करने हेतु प्रशासकों एवं बहुउद्देशीय बनाए जाने संबधी जानकारी दी गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह परमार द्वारा शासन की योजना अनुसार समितियों का बहुउद्देशीय बनाए जाने संबधी सभी कार्यवाहियां शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। इस समीक्षा बैठक में इफको नेनो यूरिया संबधी वर्कशाप आयोजित की गई। जिसमें इफको की ओर से देवेन्द्र सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता अरूण मसराम एवं बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानवेन्द्र ङ्क्षसह परमार का पुष्प मालाओं से स्वागत कर कार्यक्रम में नेनो यूरिया जो तरल रूप में उपलब्ध है। इस दौरान प्रधानमंत्री का उद्बोधन टीव्ही स्क्रीन पर प्रसारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से राजेन्द्र मिश्रा शाखा प्रबंधक, राजेश कोरी शाखा प्रबंधक, जे.एन. पाठक शाखा प्रबंधक, अमोल सिंह शाखा प्रबंधक, बी.डी. शुक्ला शाखा प्रबंधक, योगेन्द्र सिंह परमार शाखा प्रबंधक, शिवचरण सोनी शाखा प्रबंधक, सुरेन्द्र द्विवेदी शाखा प्रबंधक एवं प्रधान कार्यालय से वरिष्ठ अधिकारी इलियास खान, मनोज गुप्ता, भानु प्रकाश खरे उपस्थित रहे।