भारत के नवनिर्माण एवं गरीब कल्याण हेतु समर्पित है मोदी सरकार : बाबूलाल मरांडी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-18 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पिछले ०९ वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किया है यह कार्यकाल भारत के नवनिर्माण और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहा है। उक्त आशय की बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पन्ना शहर के एक स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इस दौरान पार्टी के जनसम्पर्क कार्यक्रम के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर ९०९०९०२०२४ भी जारी किया गया। आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्यसभा संासद सीमा द्विवेदी भी उपस्थित थीं। पत्रकार वार्ता में श्री मरांंडी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ०९ वर्ष के कार्यकाल के पूरे होने पर पार्टी द्वारा ३० मई से विशेष जन सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया है जो कि ३० जून तक चलेगा।

अभियान के लोकसभा क्षेत्र के एक हजार से अधिक विशिष्ठ परिवारों से सम्पर्क करना तथा सरकार की योजनाओ के लाभार्थियों से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सम्पर्क कर रहे हैं। श्री मरांडी ने भारत सरकार के विभिन्न कार्याें की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना हर पल को देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर रहे है। ०९ वर्ष में सबका साथ सबका विकास की कहानी लिखी है पूर्व में भारत की अनसुनी होती जा रही किन्तु आज भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। प्रधानमंत्री ने जातिवाद, परिवाद, भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण को समाप्त कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित किया है। पहले बिचौलिये लाभार्थियो का रूपया खा जाते थे किन्तु अब लाभार्थियों को मिलने वाली राशि सीधे उनके खाते में पहँुच रही है। धारा ३७० को धाराशायी किया गया ट्रिपल तलाक की की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ। हर क्षेत्र में भारत व भारत के लोग तरक्की कर रहे है। पत्रकार वार्ता में लोकसभा स्तर पर जनसम्पर्क अभियान के तहत ३० मई से ३० जून तक होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी गई। 

Tags:    

Similar News