खनिज मंत्री हितग्राहियों को वाहन का करेंगे वितरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह गुरूवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को वाहन का वितरण करेंगे। वाहन वितरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन शाखा पुरूषोत्तमपुर में आयोजित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के सुचारू क्रियान्वयन एवं समय पर खाद्यान्न सामग्री का उठाव कर उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण कराने तथा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना संचालित की गई है। विगत माह में पात्र हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर पारदर्शी प्रक्रिया से हितग्राहियों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा चयनित हितग्राहियों को अधिकतम 25 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है। हितग्राहियों को वाहन से खाद्यान्न परिवहन करने पर अधिकतम 65 रूपए प्रति क्ंिवटल परिवहन व्यय दिया जाएगा।