स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पैरामेडिकल कॉलेज आवासीय दिव्यांग संस्थान,औद्योगिक प्रशिक्षण के तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य पर की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था संचालक डॉ.अरविन्द सिंह, चिकित्सक डॉ. वरूण जैन, आर.एस.ठाकुर तथा स्टॉफ नर्स शिवानी विश्वकर्मा उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संज्ञानात्मक अथवा भावनात्मक सलामती के स्तर का वर्णन करता है या किसी मानसिक विकार की उपस्थित को दर्शाता है उन्होनें कहा कि सकारात्मक मनोविज्ञान विषय या साकल्यवाद के दृष्टिकोण से मानसिक स्वास्थ्य में एक व्यक्ति के जीवन का आनंद लेने की क्षमता और जीवन की गतिविधियों और मनोवैज्ञानिक लचीलापन हासिल करने के प्रयास के बीच में शामिल हो सकता है।
मानसिक स्वास्थ्य हमारी भावनाओ की अभिव्यक्ति है और मांग की विस्तृत श्रृखंला के लिए एक सफल अनुकूलन का प्रतीक है। डॉ.आर.एस.ठाकुर ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओ को मानसिक स्वास्थ्य एवं लक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विशेषज्ञो के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति संतोषी एवं प्रसन्न्चित रहता है भय क्रोध,प्रेम द्वेष,निराशा अपराध आदि आवेगो से व्यथित नही होता।योग्यता और क्षमता को न तो अत्याधिक उत्कृष्ट और न हीन समझता है वह ममत्वशील तथा दूसरे की भावनाओ को ध्यान रखता है। अन्य पुरूषो के प्रति रूचि और विश्वास रखता है। नित्य उठने वाली समस्याओ का सामना करता है। कार्यशाला में संस्था सह संचालक दिनेश प्रताप सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य के लाभो की जानकारी दी गई स्टॉफ नर्स शिवानी विश्वकर्मा ने भी अपने विचारे रखे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति कुशवाहा ने तथा आभार प्रदर्शन आईटीआई प्राचार्य धीरज सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रायों और स्टॉफ शामिल हुए।