पन्ना: चौरसिया परिवार पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

  • बीते दिनों पवई पुलिस के द्वारा आधी रात को चौरसिया परिवार के साथ की गई बर्बरता
  • चौरसिया परिवार पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-01 12:06 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। बीते दिनों पवई पुलिस के द्वारा आधी रात को पवई के लटोरिया मोहल्ला स्थित चौरसिया परिवार के साथ की गई बर्बरता के विरोध में ग्राम पंचायत मोहन्द्रा के सरपंच व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण चौरसिया ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। आवेदन देते हुए श्री चौरसिया ने मांग की है कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारी पवई सहित इस पूरी घटना के दौरान शामिल रहे पुलिसकर्मियों के ऊपर घर में घुसने व मारपीट करने की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भास्कर पाण्डेय ने भी इस घटना पर गहरा रोष प्रकट करते हुए इसे सरकार की मंशा के विपरीत काम करने व आरोपियों के ऊपर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े -देशी बारह बोर की बंदूक एवं जिन्दा कारतूस जप्त

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पारथ लाल चौरसिया पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, भागचंद चौरसिया जनपद सदस्य, मुकेश चौरसिया, अंकित पाठक, छुटकू विधायक, जगजीवन चौरसिया, मंत्राम चौरसिया, राकेश चौरसिया, मनकू चौरसिया सहित करीब आधा सैकड़ा लोग शामिल रहे। वहीं किसान नेता अंकित पाठक ने इस घटना को भाजपा सुशासन की कलई खोलने वाली घटना करार दिया।  

यह भी पढ़े -युवाओं को जोडऩे की मुहिम को लेकर युवा मोर्चा ने की जिला स्तरीय बैठक

Tags:    

Similar News