पन्ना: मेडिकल स्टोरों का हुआ निरीक्षण, जानकारी लगते ही दुकान बंद कर भागे कई संचालक

  • मेडिकल स्टोरों का हुआ निरीक्षण, जानकारी लगते ही दुकान बंद कर भागे कई संचालक
  • नशीली एवं प्रतिबंधित दवाईयों की सूचना पर कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-09 08:14 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ कस्बे में गुरूवार को उस समय मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकम्प मच गया जब अचानक जिला कलेक्टर व एसपी के निर्देशन में गठित टीम औचक निरीक्षण करने पहुंची। जैसे ही मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण शुरू हुआ और इस बात की जानकारी अन्य दवा दुकान संचालकों को लगी तो वह अपने प्रतिष्ठान बंद कर निकल लिए ताकि वह कार्यवाही से बच सकें। औषधि निरीक्षक राम लखन पटेल के नेतृत्व में टीम के द्वारा लगभग दर्जन भर मेडिकल स्टोरों में निरीक्षण किया गया और बंड मेडिकल स्टोरों की फोटो खींचकर इनके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। श्री पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नशीली एवं प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर टीम गठित कर मेडिकल स्टरों का निरीक्षण किया जा रहा है। आज अजयगढ़ के लगभग दर्जन भर मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया जहां कुछ मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाईयां मिली हैं एवं कुछ मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद करके भाग गए हैं। उनके संबंध में भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े -सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

Tags:    

Similar News