पन्ना: जल-भू वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुई महिमा अवस्थी, यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा में देश में मिला छटवां स्थाना

  • जल-भू वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुई महिमा अवस्थी
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा में देश में मिला छटवां स्थाना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 11:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में हीरें ही नहीं बल्कि प्रतिभारुपी हीरों की भी कमी नहीं है। जिसका एक और उदाहरण पन्ना के अजयगढ़ निवासी महिमा अवस्थी पिता कौशल प्रसाद अवस्थी द्वारा देखने को मिला है। जिसमें उन्होंने संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा-2023 के हाल ही में घोषित परिणाम में देश में छठवां स्थान हासिल कर जल-भू वैज्ञानिक बनकर जिले का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रिमलिम, मेन्स, साक्षात्कार और मेडिकल चरणों से गुजरना होता है।

यह भी पढ़े -गुड़ विक्रेता व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई ९ हजार रूपए की रकम में से ६५०० रूपए बरामद, बाइक भी हुई जप्त

महिमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी राजकिशोरी बाई, पिता कौशल प्रसाद अवस्थी शिक्षक, माता साधना अवस्थी और डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के शिक्षकों, विभागाध्यक्ष डॉ. हरेल थॉमस, डॉ. ओ.पी. अलेक्जेंडर, डॉ. एल.पी. चौरासिया, डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. एस.एच. आदिल, डॉ. ए.के. सनडिल्य, डॉ. आर.के. त्रिवेदी, डॉ. पी.के. कठल, डॉ. आर.के. रावत, डॉ. गौरव कुमार सिंह, डॉ. के.के. प्रजापति, स्कूल शिक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्रा अपने सीनियर और मित्रों को दिया है। वहीं इस उपलब्धि पर इटवांखास निवासी परिवारजनों चाचा रामदयाल, रामरतन व जयाराम सहित सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।  

यह भी पढ़े -रथयात्रा महोत्सव पन्ना टू जनकपुर, ठाठ-बाट के साथ रथ में सवार होकर ब्याह रचाने के लिए निकले भगवान श्री जगन्नाथ

Tags:    

Similar News