पन्ना: मनरेगा में लगातार जारी है मशीनों का उपयोग, मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
- मनरेगा में लगातार जारी है मशीनों का उपयोग
- मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम में ही लोगों को रोजगार देने को लेकर मनरेगा जैसी योजनाएं चलाई जा रहीं है। जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिल सके लेकिन पंचायतों में मनरेगा का काम मशीनों से किया जा रहा है और ग्रामीण मजदूर रोजगार की तलाश में पलायन कर रहें हैं। ताजा मामला जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत भुलगवां के अन्तर्गत ग्राम बजरहा का है। जहां हितग्राही भागीरथ द्विवेदी के खेत में बगैर मेढ बंधान कार्य के राशि निकाली ली गई। १९ मई २०२४ तक हितग्राही द्वारा मौके पर मेढ बंधान का कार्य नहीं करवाया गया था जबकि बगैर मेढ बंधन के पंचायत द्वारा हितग्राही भागीरथ के मेढ बंधान कार्य की फर्जी हाजिरी ८ अप्रैल से २ मई २०२४ तक मस्टर रोल में भरी गई है। मस्टर रोल में चार हितग्राहियों के खाते में राशि डाली गई। 1458 रूपए प्रति सप्ताह के हिसाब से चार-चार सप्ताह की चार हितग्राहियों के खाते में राशि 23328 रू की राशि खातों डाली गई जबकि मौके पर मेढ बंधान उक्त व्यक्ति द्वारा नहीं करवाया गया।
इतना ही नहीं हितग्राही के छोटे भाई संतोष पत्नि सहित इंदौर में वर्षों से रह रहे हैं। संतोष एवं उनकी पत्नी के खाते में 11664 रूपए की राशि पंचायत द्वारा मास्टर रोल भरकर खाते डाली गई है। जबकि पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन उपयंत्री द्वारा किया जाता है। इस विषय को लेकर दूरभाष के माध्यम से 19 मई को जिला पंचायत के सीईओ को दी गई थी। जिला पंयायत सीईओ ने तत्काल इसे संज्ञान में लेते हुए जनपद पंचायत गुनौर के अधिकारियों को मौके पर जाकर इसे दिखवाने के निर्देश दिए थे लेकिन उपयंत्री एवं सचिव, सरपंच द्वारा दिनांक 20 मई २०२४ की दोपहर में आनन-फानन में ट्रैक्टर चलवाकर मनरेगा का मेढ बंधान कार्य मशीनों में करवाया गया। जिस स्थान में बंधान स्वीकृत था उस स्थान का सहायक सचिव द्वारा जिओ टेक किया गया था। उस स्थान पर मेढ बंधान का कार्य नहीं किया गया। हितग्राही भागीरथ द्विवेदी के नाम से मेढ बंधन स्वीकृत है और पंचायत सहायक सचिव द्वारा मौके पर मेढ बंधान कार्य के पहले जहां मेढ बंधान स्वीकृत था उस स्थान का जिओ टेक किया गया था। आज जिस स्थान में मशीनों से मनरेगा का मेढ बंधन कार्य करवाया गया वह जमीन संतोष द्विवेदी जो हितग्राही भागीरथ द्विवेदी के संगे भाई है। उस स्थान में मनरेगा का कार्य मजदूरों की जगह ट्रैक्टरों से करवाया गया।
इनका कहना है
शिकायत आई थी जांच के लिए इंजीनियर को भेजा गया है।
संघ प्रिय, सीईओ जिला पंचायत पन्ना