भगवान जगन्नाथ स्वामी की बारात पहुंचेगी जनकपुर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 08:59 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आषाढ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को पन्ना के श्री जगदीश स्वामी बडा दिवाला से निकली भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की बारात २२ जून को जनकपुर पहुंचेगी। जहां पर पूरी रीति-रिवाज के साथ उनका टीका किया जायेगा। १६५ वर्ष से निकाली जा रही यह प्राचीन रथयात्रा पूरी राजसी ठाठबाट के साथ निकाली जाती है। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों के अलावा आसपास के जिलों से इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए श्रृद्धालुगण पहुंचते हैं। शाम पांच बजे दूसरे पडाव चौपरा से गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा जनकपुर के लिए रवाना होगी जो करीब सात बजे जनकपुर पर पहुंचेगी।

जहां हजारों की तादात में श्रृद्धालुगण भगवान की बारात की अगुवानी करेंगे। जनकपुर में राजपरिवार की ओर से महाराज छत्रशाल द्वितीय भी पहुंचकर भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। चौथ से लेकर सप्तमीं तक जनकपुर में मेले का भी आयोजन किया जायेगा। प्रशासन के द्वारा सभी प्रकार के इंतजाम किये गए हैं। पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। 

Tags:    

Similar News