पन्ना: लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, सात आरोपी हुए गिरफ्तार, तीन बाइक सहित २१ हजार रूपए जप्त
- लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में
- सात आरोपी हुए गिरफ्तार
- तीन बाइक सहित २१ हजार रूपए जप्त
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। पन्ना जिले के गुनौर थाना पुलिस द्वारा लूटपाट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पकडे गए सात आरोपियों से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिलें तथा २१ हजार रूपए जप्त किए हैं। लुटेरी गैंग रास्ता रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। जानकारी के अनुसार थाने में फरियादी कारेलाल चौधरी उम्र ५२ वर्ष निवासी सलगडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि १९-२० अप्रैल २०२४ की रात्रि को करीब ०१:३० बजे गुनौर से अपने गांव सलगडा बाइक से अकेले जा रहा था तभी पुरैना तिराहे में कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की और जबरदस्ती उसकी बाइक, मोबाइल व जेब में रखे पैसे छींन लिए गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी सुशील कुमार अहिरवार ने घटना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा एसडीओपी गुनौर एडवर्ड ग्लैडविन कार के निर्देशन में थाना प्रभारी गुनौर सुशील अहिरवार के नेतृत्व में आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही करने को लेकर एक टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा घटना से जुडे हुए विभिन्न साक्ष्यों को जुटाया गया।
परिणामस्वरूप आरोपीगणों की पहचान करते हुए मामले में पुलिस द्वारा सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होंने पूंछतांछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनके द्वारा घटना दिनांक को प्रकरण के फरियादी को अकेला पाकर उसके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री लूट ली थी एवं उनके द्वारा लूटी गई सामग्री को बेचने का काम किया जाता है। पूछताछ पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि इससे पहले दिनांक 5 जनवरी 2024 को भी इनके द्वारा गुनौर-कटन मार्ग पर मोटरसाइकिल रोककर लूट की गई थी। आरोपीगणों के द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल कीमती करीबन 80 हजार रुपए, नगद राशि 21350 रुपये, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें कीमती करीबन एक लाख रुपए सहित अन्य लूटी सामग्री को गुनौर पुलिस ने बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। इस कार्यवाही में महिला उप निरीक्षक मनोरमा मौर्य, अनिल सिंह साइबर सेल पन्ना, सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार अहिरवार, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, रणधीर सिंह, आरक्षक चालक बृजेश सिंह, आरक्षक राजकुमार गौंड, वीनस पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।