ढाबा के पास बिक रही थी शराब पुलिस ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुहरगांव स्थित बाबा ढाबा के समीप अवैध रूप से शराब विक्रय की सूचना पर पुलिस द्वारा दिनांक १९ जून को दोपहर में कार्यवाही कर १२६०० रूपए मूल्य की शराब जप्त की गई है। जप्त की गई शराब मेंं ०५ वियर, ५० पाव गोवा तथा ६५ पाव सफेद शराब शामिल है। पुलिस द्वारा मौके पर अवैध रूप से शराब विक्रय को लेकर कार्यवाही करते हुए आरोपी कंधी आदिवासी पिता गबडू आदिवासी उम्र 40 साल निवासी जमुनहाई हाल लुहरगांव के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गौरतलब हो कि जिले में पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री को लेकर कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद जिले के कस्बाई क्षेत्रो से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध रूप से शराब की बिक्री का कारोबार हो रहा है ओैर बडी आबादी शराब की गिरफ्त में फंसती जा रही है। इसको लेकर गहरी बात कही जा रही है कि जो शराब आबकारी ठेकों में बिकती है वहीं शराब गांव में दलालों और कोचियों द्वारा विक्रय के लिए उपलब्ध होती है ऐसे में अवैध रूप से शराब के कारोबार को दलालों के माध्यम से अंजाम देने वाले छिपे लोगों तक भी पहँुचने और उनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की जरूरत है। इस मामले में आबकारी विभाग को भी ध्यान देते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।