समस्याओं के निराकरण उपरांत लाडली बहना योजना का मिला लाभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार जिले की चार महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलने संबंधी समस्या का तत्परतापूर्वक निराकरण किया गया है। तीन महिलाओं ने योजना के तहत एक-.एक हजार रूपए की राशि मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। एक महिला की आयु सीमा अधिक होने के कारण अपात्र पाई गई हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदल सिंह ठाकुर ने बताया कि गत दिनों इन महिलाओं को वांछित प्रक्रिया पूर्ण करने के बावजूद राशि नहीं मिलने का मामला संज्ञान में आया था।
नगर परिषद पवई के वार्ड क्रमांक 01 निवासी सुनिया बाई को आधार मैप नहीं होने के कारण राशि का भुगतान नहीं हो सका था। अब आवेदिका द्वारा डाकघर में खुलवाए गए खाते में राशि का भुगतान हो चुका है। इसी तरह पवई के वार्ड नम्बर 05 की सितारा बेगम को भी बैंक खाता में राशि का भुगतान किया गया। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड नम्बर 06 की सोनम कुशवाहा को 1 हजार रूपए राशि का भुगतान डाकघर के खाता में किया गया है जबकि वार्ड नम्बर 11 की कनिजा बेगम 63 वर्ष आयु होने के कारण अपात्र पाई गईं।