लाड़ली बहना फेज-२,पंजीयन कार्य प्रारंभ, दो दिन में २४०० महिलाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 07:13 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन द्वारा लाडली बहना योजना के लिए द्वितीय चरण में पंजीयन का कार्य दिनांक २५ जुलाई से प्रारंभ किया गया है। पंजीयन के द्वितीय चरण में ०१ जनवरी २०२३ की स्थिति में २१ वर्ष एवं २३ वर्ष से कम आयु की विवाहिता महिलाओं के पंजीयन फार्म भरे जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ २३ वर्ष से अधिक आयु की महिलायें जो अन्य पात्रता शर्तों के अनुसार पात्र थीं परतु उनके परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण अपात्र होने से पूर्व में फार्म नहीं भर सकीं थीं उन महिलाओं को भी फार्म भरकर पंजीयन कराने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। लाडली बहना योजना फेज-२ के तहत दिनांक २५ जुलाई से प्रारंभ हुए पंजीयन कार्य के पहले दो दिवसों में ४ हजार से अधिक महिलाओं के पंजीयन किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

पहले चरण में आवेदन से चूकीं महिलाओं को मिल रही है निराशा

लाडली बहिना योजना के अंतर्गत पहले चरण में २३ वर्ष से अधिक तथा ६० वर्ष से कम आयु की विवाहित महिलाओं के पंजीयन का कार्य किया गया था। इस कार्य में पात्र होने के बावजूद बडी संख्या में महिलायें पंजीयन नहीं करा पाईं थीं और इसके चलते वह योजना के लाभ से वंचित हो गईं थीं। लाडली बहिना योजना के लिए पुन: पंजीयन किए जाने के ऐलान के बाद इन महिलाओं में योजना के लाभ को लेकर आशा की उम्मीद जगी थी और बडी संख्या में वह महिलायें जो कि बाहर पलायन करके मजदूरी के लिए चली जातीं थीं पुन: पंजीयन शुरू होने की जानकारी के साथ वापिस अपने घर-गांव लौट आईं थीं किंतु द्वितीय चरण को लेकर पंजीयन के लिए जो गाईडलाईन आई है

उसमें २३ वर्ष से अधिक आयु की उन्हीं महिलाओं का पंजीयन किया जा रहा है जो कि परिवार में ट्रेक्टर होने की वजह से पंजीयन कराने के लिए पात्र नहीं थी। वंचित रह गई शेष महिलाओं का पंजीयन नहीं हो रहा है और इसके चलते महिलायें पंजीयन सेंटर में पहुंचने के बाद पंजीयन नहीं होने के चलते निराशा हो रही है। इसको लेकर पंजीयन केन्द्रों में विवाद की स्थितियां भी निर्मित हो रहीं हैं।

Tags:    

Similar News