तीन साल से राशन पाने दिव्यांग पत्नी के साथ भटक रहा मजदूर, जनसुनवाई में भी नहीं हुआ निराकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की कुछ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के सेल्समैनों के हौसले इतने बुलंद हैं की वह गरीबों के हिस्से के खाद्यान्न की खुलेआम कालाबाजारी कर रहे हैं। शिकायत करने पर धमकियां तक देते हैं, ऐसा ही मामला पन्ना विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरंदगंज सिमरिया का सामने आया है जहां आवेदक मिठाई लाल पटेल अपनी दिव्यांग पत्नी के साथ लगभग 3 साल से खाद्यान्न के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। मिठाई लाल ने बताया कि वह अब तक कई बार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुका है जो बिना निराकरण के ही फर्जी तरीके से कटवा दी जाती है, कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में भी कई बार शिकायती आवेदन सौंप चुका है लेकिन वहां से भी निराकरण नहीं हो रहा, आवेदक ने बताया कि सेल्समैन दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जो खाद्यान्न देने का प्रलोभन देकर परिवार के सदस्यों कभी पत्नी तो कभी बच्चों से ओपीएस मशीन में फिंगर ले लेता है और बाद में खाद्यान्न नहीं देता इस प्रकार 3 साल से वह खाद्यान्न से वंचित हैं, मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का काम भी नहीं मिल रहा जिससे परिवार दाने-दाने को मोहताज है शिकायत करने पर सेल्समैन के द्वारा धमकी दी जाती है जिससे परिवार भयभीत है।