सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की केवायसी शीघ्र करवायें: जिला पंचायत सीईओ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-10 07:09 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। दिनांक ०८ जुलाई २०२३ को जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने जनपद पंचायत अजयगढ़ तहसील स्थित सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में उन्होने आयुष्मान कार्ड वितरण, पेंशन हितग्राहियों की समग्र आईडी में आधार ई-केवायसी सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। मध्य प्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से संचालित समस्त योजनाओ के हितग्राहियो को अपनी समग्र आईडी में आधार ई-केवायसी करना अनिवार्य है।

समीक्षा बैठक में पाया गया कि अजयगढ जनपद अंतर्गत ६५ ग्राम पंचायतों में इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेशन, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेशन एवं सामाजिक सहायता सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की कुल संख्या १६ हजार ९८५ है इसमें से ३४४७ पेंशनरो द्वारा समग्र ई-केवायसी कराई जा चुकी है जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में समस्त पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को निर्देश दिए गए कि शेष हितग्राहियो को सीएससी कम्प्यूटर सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र व एमपी ऑनलाइन तथा ग्राम पंचायत के माध्यम से समग्र आईडी में आधार लिंक करवाकर ई-केवायसी पूर्ण कराये। इस संबध में जानकारी का प्रचार-प्रसार कर समस्त हितग्राहियो को सूचित करें।न  

Tags:    

Similar News