पन्ना: केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभाविन्त विभिन्न ग्रामों में हुआ कलश यात्रा का आयोजन

  • केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभाविन्त विभिन्न ग्रामों में हुआ कलश यात्रा का आयोजन
  • जल की महत्ता को लेकर दीवारों पर नारे लेखन के माध्यम से जागरूक किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-16 07:30 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा तथा श्रीमती उमा गुप्ता के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्थाओं एवं स्वसहायता समूहों, जन अभियान परिषद के तत्वाधान में पन्ना जिला अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना के संभावित लाभाविन्त सभी ३२६ ग्रामों में योजना अंतर्गत सिंचाई तथा पेजयल की उपलब्धता तथा इससे ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन-जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा जल की महत्ता को लेकर दीवारों पर नारे लेखन के माध्यम से जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े -शांति का प्रतीक है अर्हम ध्यान, नगर में प्रमम्य सागर का हुआ स्वागत

दिनांक ११ मार्च को प्रत्येक लाभाविन्त ग्राम के मुख्य मार्गों पर पानी के महत्ता को लेकर लिखे नारों की तख्तियां, बैनर्स, पोस्टर्स के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में गुनौर विधायक राजेश वर्मा द्वारा ग्राम कमताना, रामबिहारी चौरसिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हरेन्द्र त्रिपाठी भाजपा मण्डल अध्यक्ष, चंद्रवती विश्वकर्मा सरपंच गा्रम पंचायत नचने, श्रीमती मीना राजे परमार जिला पंचायत अध्यक्ष, कमलेश सिंह सरपंच ग्राम हथकुरी पवई तथा धुव्र सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम रैयासांटा में यह कलश यात्रा सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न स्वसहायता समूह, सामाजिक संस्थायें, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारीगण उपथित रहे। 

यह भी पढ़े -ग्राम सुनवानीकला में ऑटो चालक का रास्ता रोककर की गई मारपीट

Tags:    

Similar News