कचौरी साप्ताहिक बाजार शुरू, मंती बाई की मेहनत रंग लाई
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। ग्रामीण अंचलों के साप्ताहिक हाट बाजार बंद पडे थे। ऐसे में कचौरी गांव के ग्रामीणों को बारिश के दिनों में 5 किलोमीटर दूर शाहनगर जाना पङता है जिससे बाजार आने जाने के दौरान परेशानियों का सामना करना पडता था। कटनी-पन्ना नेशनल हाईवे रोङ पर चलने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इससे पंचायतों को साइकिल स्टैंड, बाजारों में लगने वाले दुकानों से राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा था। कचौरी गांव में साप्ताहिक बाजार चालू करने की मांग की गई थी जिस पर शाहनगर जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 25 की श्रीमति मंती बाई प्रजापति की पहल से ग्राम कचौरी, ङुगरगंवा, भोंसर, कारीपतेरी, बदबदी के लोगों में खुशी का माहौल देखा गया है।
जनपद सदस्या श्रीमति मंती बाई ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो साल से कचौरी अंचल के लोग परेशान थे जिससे कचौरी सरपंच श्रीमति मीरा परौहा एवं सचिव अरविन्द्र सिंह सहित पंचायत के सभी पंचों एवं ग्रामीणों का सहयोग रहा। जिससे दो साल से बंद पङा सप्ताहिक बाजार महीने के प्रत्येक मंगलवार को पुन: शुरू कराया जा चुका है।