पन्ना: जे.के. सीमेंट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

  • जे.के. सीमेंट द्वारा नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का किया गया आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-14 07:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले को सीमेंट उद्योग के रूप में पहचान देने वाली देश की अग्रणी सीमेंट कंपनी जे.के. सीमेंट के द्वारा शनिवार १३ जनवरी को प्लांट के समीपी ग्राम कमताना में एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप और जांच शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की कंपनी द्वारा जिले में अपनी स्थापना के समय से ही ऐसे कई स्वास्थ्य शिविर व वेलफेयर कार्य आयोजित किये जा रहे हैं व ग्रामवासियों सहित आसपास के लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जिला क्षय अधिकारी पन्ना एवं जिला सिलकोसिस समन्वयक के.के. शर्मा द्वारा ग्राम कमताना में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे खांसी, कमजोरी व सांस लेने में तकलीफ से ग्रसित व्यक्तियों की जांच की गई साथ ही टीबी बीमारी के बारे में प्रचार-प्रसार किया जिसमें टी बी मुक्त ग्राम पंचायत की जा सकें।

शिविर में ४०० ग्रामीण पहुंचे स्वास्थ्य जांच कराने

इस मेडिकल हेल्थ कैंप में जनरल फिजिशियन डॉ. प्रदीप शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. राम जी तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अंसारी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुणेन्द्र सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. ठाकुर, जिला चिकित्सालय पन्ना से टीवी और छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रत्येश ठाकुर एवं लैब टेक्निसियन सौरभ गंगेले, के.के. शर्मा सहित जिला चिकित्सालय पन्ना की टीम हेल्थ कैंप में पहुंची। शिविर में जे.के. चिकित्सालय के भी सभी डॉक्टर व मेडिकल टीम उपस्थित रही। जिसमें पंकज तिवारी, अमन विश्वकर्मा, गिरधारी गोदारा, रामकुमार, एम.डी. सकील, आराधना सिंह, पूनम उपाध्याय उपस्थित रहीं। मेडिकल हेल्थ कैंप में रोगों की जांच के साथ-साथ नि: शुल्क दवा वितरण भी किया गया। इस आयोजन के लिए समस्त ग्रामीणों द्वारा जे.के. कंपनी के इस कार्य की प्रशंसा भी की गई।

यह भी पढ़े -अजयगढ में अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

मेडिकल हेल्थ कैंप को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का वातावरण देखा गया। इस शिविर के आयोजन में राहुल कुमार, साधना गुप्ता, संजय सिंह, अवनीश शुक्ला, राकेश चौरसिया के साथ-साथ ग्राम कमताना के सरपंच सुखदेव लोधी, पंचायत सचिव विजय अहिरवार, रोजगार सहायक बालकिशन लोधी, ठेकेदार वीरेंद्र पटेल, ग्राम कमताना से वेदराम पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप सिंह परमार, भगवत प्रसाद प्यासी, रामदास प्यासी व संदीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े -व्यवसाई रामरतन विश्वकर्मा का निधन

Tags:    

Similar News