पन्ना: व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के घर में नगदी सहित लाखों के जेवर हुए चोरी

  • व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के घर में नगदी सहित लाखों के जेवर हुए चोरी
  • दुकान के ऊपर दूसरी मंजिल की किचन की खिडकी काटकर घुसे चोर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 06:05 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार-सोमवार की रात्रि को दोपहर २ बजे से ६ बजे के दरिम्यान व्यापार मण्डल पन्ना के अध्यक्ष अनूप कुमार मोदी पिता गौरीशंकर गुप्ता के घर में घुसे चोरों द्वारा कमरे में रखी अलमारी तोडक़र ५० हजार रूपए नगदी तथा १५ लाख रूपए से अधिक मूल्य के सोने-चाँदी के जेवरो को चोरी किए जानी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरोंं द्वारा वारदात को जिस समय अंजाम दिया गया उस समय श्री मोदी व उनकी धर्मपत्नी के साथ एक दूसरे कमरे सो रहे थे। चोरी की सनसनीखेज वारदात को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीटीआई रोड स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल के समीप व्यापार मण्डल पन्ना के अध्यक्ष अनूप मोदी का दुकान के साथ घर है। दुकान के ऊपर दूसरी मंजिल में श्री मोदी अपने परिवार के साथ निवासरत है वारदात के घटनाक्रम को लेकर अनूप मोदी ने बातचीत में बताया कि रात्रि में करीब ११:३० बजे वह एवं उनकी धर्मपत्नी एक कमरे में सो गए थे रात्रि में लगभग २ बजे उनकी नींद खुली तब तक सब कुछ सामान्य था इसके बाद सुबह ६ बजे वह जागे तो और उन्होंने अपना दरवाजा खोलना चाहा तो कमरे के दरवाजे के बाहर से सिटकनी लगे होने के चलते दरवाजा नहीं खुला इसके बाद वह घर के दूसरे अन्य रास्ते दरवाजा के बाहर लगी सिटकनी खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी किचन की जो खिडकी है उसमें जो लोहे की जाली लगी हुई थी वह काट दी गई थी।

यह भी पढ़े -पिकअप से बूचड़खाना ले जाये जा रहे चार नग गौवंश को पुलिस ने किया बरामद

जहां से किचन के अंदर घुसते हुए अज्ञात चोर उनके कमरे के समीप तक पहँुचे और बाहर से सिटकनी लगी थी और किचन के बाद स्थित एक कमरा जहां पर अलमारी रखी थी वहां पहुंचकर देखा तो पूरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी को चोरों द्वारा तोड दिया गया था यह देखकर उन्होंने अपनी पत्नी को पूरी स्थिति के संबंध में जानकारी दी और अलमारी को चेक किया गया तो उसमें रखी नगदी ५० हजार रूपए की रकम तथा सोने-चांदी के जेवर नही मिलें जो कि चोर चोरी करके ले गए।

हीरा लगे कंगन सहित यह जेवर हुए चोरी

व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री मोदी के घर में जो चोरी की वारदात हुई है जिसमें जो सोने-चांदी के जेवर चोरी हुए है उनकी कीमत १५ लाख रूपए से अधिक बताई जा रही है। सोने के जो सामान चोरी हुआ है उसमें हीरा लगे कंगन के चार नग, सोने का सेट, तीन जोडी डायमण्ड टाप्स, एक चेन, मंगलसूत्र रिंग आदि शामिल है।

यह भी पढ़े -दो साल से भोपाल में अटकी पन्ना के पर्यटन विकास की योजना, किलकिला रिवर फ्रंट, वाटर पार्क व वोटिंग पार्क बनाने की है योजना

वरिष्ठ अधिकारियों ने किया घटना स्थल का मुआयना, पुलिस डॉग भी जांच के लिए पहुंचा

घर में हुई चोरी की वारदात के बाद अनूप मोदी द्वारा पुलिस को दूरभाष पर घटना की जानकारी देने की कोशिश की गई जब फोन नहीं लगा तो वह कोतवाली पहुंचे और घर में हुई चोरी के घटनाक्रम को पुलिस को अवगत कराया गया। जिसके बाद पन्ना कोतवाली से पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंच गया। चोरी की वारदात की जांच करने के लिए नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के संबंध में पूँछताछ की गई एवं वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया। शहर के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के यहां हुई चोरी की वारादात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी.एस बघेल ने भी घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थ स्टॉफ को जांच के संबंध मेें निर्देश दिए गए। घटना के संबंध मौके पर पहुंची एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए साथ ही साथ पुलिस डॉग ने घटना स्थल की जांच की।

यह भी पढ़े -हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा 8 से 20 जून तक, कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

दुकान में लगा है सीसीटीव्ही मगर घर के पीछे नहीं

अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारादात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसको लेकर यह कहा जा रहा है कि घर के पीछे स्थित बगीचे से अज्ञात चोर छत तक पहुंचे और जहां से वह किचन तक पहँुचकर किचन में लगी खिडकी में लगी लोहे की जाली को काटने के बाद दाखिल हुए और वारदात को अंजाम दिया गया। अनूप मोदी ने बताया कि उनकी दुकान में और दुकान के बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए है उनकी जहां से चोरी हुई है वहां पर सीसीटीव्ही कैमरे नही लगे है वहां भी वह सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की तैयारी कर रहे थे तो इसके पूर्व ही चोरी हो गई।

Tags:    

Similar News