श्री जुगल किशोर मंदिर के गुणवत्ताविहीन कार्य की शिकायत संबंधी जांच पूर्ण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-22 09:17 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र ने श्री जुगल किशोर मंदिर परिसर में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच एवं फर्श के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत पर विगत 21 मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए थे। समिति में शामिल सदस्यों द्वारा निर्धारित समयावधि में जांच पूर्ण कर ली गई है। बताया गया है कि वर्तमान ठेकेदार द्वारा मंदिर परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच के निर्माण कार्य में फर्श की लेबलिंग बनाने के लिए सीमेंट कांक्रीट का कार्य किया गया। एनआईटी में शामिल नहीं होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा अपनी मर्जी से तकनीकी मापदण्ड के विरुद्ध निर्माण कार्य किया गया है। अब समिति की अनुशंसा पर वर्तमान ठेकेदार द्वारा निर्माण तोडकर मूल रूप में लाया जाएगा।

ठेकेदार द्वारा भी समिति के समक्ष उपस्थित होकर जवाब दिया गया था कि निविदा या एनआईटी में शामिल नहीं होने के कारण उक्त कार्य के लिए पृथक से कोई राशि की मांग नहीं की जाएगी बल्कि पृथक से संभागीय कार्यपालन यंत्री सागर द्वारा तैयार प्राक्कलन और तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जांच समिति के सदस्यों की निगरानी में कार्य किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत यह ध्यान रखा जाएगा कि अब निर्माण कार्य के दौरान विद्यमान संरचना को कोई नुकसान न हो। इसके अलावा तकनीकी स्वीकृति अनुसार पृथक से निविदा आमंत्रित की जाएगी एवं निविदा अनुसार गुणवत्ता का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। ठेकेदार को इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि फर्श निर्माण कार्य के संबंध में कोई राशि की मांग नहीं की जाएगी और न ही बगैर अनुमति के निर्माण किए गए फर्श को मूल स्थिति में लाए जाने के कार्य की कोई मांग की जाएगी। साइट इंजीनियर उपयंत्री सुरेश साहू की देखरेख में उक्त निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन इनके द्वारा जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने के कारण नगर पालिका एवं शासन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए अतिरिक्त निविदा अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए उपयंत्री लोकेन्द्र सिंह को साइट इंजीनियर नियुक्त किया गया है जबकि नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा उपयंत्री सुरेश साहू से स्पष्टीकरण लिया जाना प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News