जिला अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन 01 अगस्त से 07 अगस्त 2023 के मध्य होगा। जिसका शुभारंभ आज 01 अगस्त को जिला चिकित्सालय पन्ना में मुख्य अतिथि श्रीमती कविता चाणक्य रैकवार पार्षद वार्ड क्रमंाक 13, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, एसएमओ डब्लूएचओ, स्त्री रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में हुआ। जिसमें स्तनपान के महत्व को बताते हुए शिशु के जन्म के 01 घण्टे के भीतर स्तनपान एवं जीवन के प्रथम छ: माह तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताया गया।
छ: माह के उपरांत स्तनपान के साथ ऊपरी आहार प्रारंभ करना चाहिए। जन्म के एक घण्टे के भीतर स्तनपान कराने से शिशु मृत्युदर में कमी आती है तथा बाल्यकालीन रोग जैसे दस्त, निमोनिया, कुपोषण के खतरे में कमी संभव हो जाती है। स्तनपान से बच्चे के बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है प्रथम एक घंण्टे के अंदर स्तनपान शिशु के लिए टीके का काम करता है, स्तनपान कराने से माताओं में स्तन कैंसर में कमी संभव है।