पन्ना: रथयात्रा मार्ग के मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति, सड़क के गढ्ढों में डाला चचरा, दो पहिया वाहन रहे हैं धस
- रथयात्रा मार्ग के मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति
- सडक़ के गढ्ढों में डाला चचरा, दो पहिया वाहन रहे हैं धस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार दिनांक ७ जुलाई से पन्ना में करीब पौंने दौ सौ साल से भी अधिक समय से आयोजित हो रही रथयात्रा शाम को बड़ा दिवाला श्री जगदीश स्वामी मंदिर से शुरू होगी किन्तु इस ऐतिहासिक रथयात्रा के आयोजन की तैयारियो को लेकर जिम्मेदारों को जो व्यवस्थायें सौंपी गई हैं वह महज खाना पूर्ति के रूप में ही दिखाई दे रही है। पन्ना शहर स्थित बड़ा दिवाला मंदिर के मुख्य द्वार जहां से रथयात्रा प्रारंभ होगी वहां से लेकर श्री बल्देव जी मंदिर चौराहा तक सडक़ की स्थिति काफी खराब है। सडक़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा रथयात्रा मार्ग की मरम्मत किए जाने के आयोजित रथयात्रा समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे किन्तु बैठक के कई दिन तक मार्ग को सही तरीके से मरम्मत किए जाने को लेकर उदासीनता बरती गई।
लगभग ४०० मीटर के खराब मार्ग की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया और अब रथयात्रा के ठीक एक दिन पहले सडक़ की मरम्मत को लेकर आज खाना पूर्ति देखने को मिली। श्री जगदीश स्वामी मंदिर बड़ा दिवाला से बल्देव चौराहा तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी सडक़ के गढ्ढों को भरने के लिए लाये गए चचरे को सडक़ मार्ग और गढ्ढे में डलवा दिया गया जिसके चलते स्थिति यहां पर यह हुई कि जो अधिक गहरे गढ्ढे चचरा डालकर भरे गए थे वहां पर से गुजरने के दौरान कई लोगों के जैसे स्कूटी वाहन धंसते देखे गए जिससे स्कूटी चालक स्कूटी से उतरकर धक्का लगवाकर निकलते देखे गए। स्थानीय कटरा बाजार क्षेत्र के व्यापारियों तथा आसपास रहने वाले लोग इस बात की चर्चा करते हुए देखे गए कि जहां से ऐतिहासिक रथयात्रा शुरू होनी है और हजारो लोग रथयात्रा की शुरूआत आयोजित उत्सव को देखने के लिए पहुुंचते है उसकी ही ठीकठाक मरम्मत नही की गई। इसके चलते जब रथ निकलेगे तो समस्या भी मार्ग में खडी हो सकती है।