पन्ना: रेल्वे लाईन के भू-अर्जन में अपात्र लोगों के मुआवजा पर लगाई जाये रोक

  • प्रस्तावित ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य चालू
  • रेल्वे लाईन के भू-अर्जन में अपात्र लोगों के मुआवजा पर लगाई जाये रोक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-04 06:08 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रस्तावित ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का कार्य चालू है जिसमें रेल्वे लाईन में लोगों की आने वाली जमीन के अधिग्रहण में कुछ अपात्र लोगों को भू-अर्जन की राशि प्रदान किए जाने पर रोक लगाने की मांग पन्ना तहसील के समीपी ग्राम कटरा के ग्रामीणों ने भू-अर्जन अधिकारी व एसडीएम पन्ना को आवेदन सौंपा है। आवेदन के माध्यम से मांग की गई है कि ललितपुर-सिंगरौली लाईन से ग्राम कटरा में रेल्वे में मुआवजा में काफी अनियमिततायें की जा रही हैं। नवीन राजस्व ग्राम कटरा कब्जे के कारण खसरा नंबरों में परिवर्तन हो जाने के कारण एक ही स्थान का मुआवजा अलग-अलग व्यक्तियों को दिया जा रहा है तथा जो व्यक्ति भूमि पर काबिज भी नहीं हैं तथा जिनकी भूमि रेल्वे से काफी दूरी पर है जिसको रेल्वे को उस जमीन की आवश्यकता भी नहीं हैं लेकिन फिर भी उनको षडयंत्रपूर्वक मुआवजा दिया जा रहा है तथा बीच के किसानों को छोडा जा रहा है जिसकी जांच कराई जाये।

यह भी पढ़े -व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के घर में नगदी सहित लाखों के जेवर हुए चोरी

जिसमें पुराने नंबर के स्थान पर राजस्व कटरा में नवीन नंबर बनाये गए हैं पुराने नंबरों से मिलान किया जाये उसमें खसरे की कैफियत बदली गई है। रेल्वे ने पूर्व में नक्शा में रेल्वे लाइन के लिए लाईन डाली थी उसके बाहर काफी दूरी पर भू-अर्जन किया जा रहा है किसानों का न तो वहां कब्जा था और न ही वहां कोई खेती होती थी। आवेदन में इसके अलावा भी अन्य बातें उल्लेख की गईं हैं जिसमें अपात्र लोगों को प्रदान किए जाने वाले भू-अर्जन की राशि पर रोक लगाने की मांग की गई है और सभी तथ्यों की जांच कराई जाने की मांग की गई है। आवेदन सौंपने वालों में राजाबाबू पटेल, रामभुवन पटेल, कृष्ण कुमार, राजभान सिंह, महेन्द्र पटेल, मणिराम, अशोक कुमार, पंचप्रभु सिंह, धीरेन्द्र तिवारी, गोविन्द, बद्री, विष्णु, छोटेलाल पटेल, रामरूप पटेल, भानू पटेल, रतिराम, रामविशाल, कल्लू, तनलाल पटेल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़े -दो साल से भोपाल में अटकी पन्ना के पर्यटन विकास की योजना, किलकिला रिवर फ्रंट, वाटर पार्क व वोटिंग पार्क बनाने की है योजना

Tags:    

Similar News