पन्ना: वृहस्पति कुण्ड के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा शासकीय भूमि पर किया जा रहा अवैध उत्खनन
- पन्ना जिले के पहाडीखेरा के समीप स्थित पर्यटन स्थल वृहस्पति कुण्ड में
- वृहस्पति कुण्ड के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा शासकीय भूमि पर किया जा रहा अवैध उत्खनन
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले के पहाडीखेरा के समीप स्थित पर्यटन स्थल वृहस्पति कुण्ड में पर्यटकों की सुविधा के लिए कैफेटेरिया व पार्किंग का निर्माण कार्य करीब २ करोड ७० लाख रूपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के ग्राम पंचायत गहरा की शासकीय राजस्व भूमि व इससे सटी हुई वन विभाग की भूमि पर जेसीबी मशीन के माध्यम से बिना किसी रोकटोक के नियम-कानूनों को ताक में रखकर उत्खनन किया जा रहा है। बताया गया है कि अवैध उत्खनन लगातार पांच दिनों से जारी है। जिसमें ठेकेदार द्वारा करीब दस ट्रेक्टर-ट्राली परिवहन के लिए लगाए गए हैं और करीब एक हजार ट्राली मुरूम निकालकर परिवहन किया जा चुका है। इसके बावजूद राजस्व व वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पर मौन साधे हुए हैं। एक ओर जहां राजस्व विभाग को इस अवैध उत्खनन से लाखों रूपए की क्षति हो रही है वहीं ऐतिहासिक प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर श्रीराम पथ गमन वन मार्ग को खोखला करने में उत्खननकर्ता कोई कोर-कसर नहीं छोड रहे हैं जिससे खनिज संपदा का खुलेआम दोहन किया जा रहा है। इस प्रकार के अवैध उत्खनन से वहां बडे-बडे गढ्ढे निर्मित हो गए हैं।
यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह आयोजित
इनका कहना है
मुझे आज ही जानकारी प्राप्त हुई मेरे द्वारा ठेकेदार से इस संबध में पूंछा गया तो उसने बताया कि मेरे द्वारा ग्राम पंचायत गहरा से उत्खनन की अनुमति ली गई है। मैं पटवारी को भेजकर इसकी जांच करवाता हूं उत्खनन अवैध पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
शशिकांत दुबे
नायब तहसीलदार सर्किल बृजपुर, पन्ना