मांगे पूरी नहीं हुई तो १ अगस्त से सांझा चूल्हा कार्यक्रम को बंद कर करेंगे हडताल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आंगबाडी केन्द्रों में बच्चों, गर्भवती दात्री महिलाओं को दिए जाने वाले पोषण आहार एवं स्कूलों में संचालित माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम जिसे सांझा चूल्हा कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्व सहायता समूह द्वारा क्रियावन्यन कराया जाता है। सांझा चूल्हा कार्यक्रम को संचालित करने वाले समूह के प्रांतीय संगठन, पं्रातीय स्व सहायता समूह महासंघ के आवाहन पर सोमवार को जिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रचना राजू तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत के सीईओ संघ प्रिय को सौंपा गया तथा सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में सांझा चूल्हा कार्यक्रम को बंद करके ०१ अगस्त २०२३ से अनिनिश्चितकालीन हडताल किए जाने का एलान किया गया। सौंपे गए ज्ञापन में जो मांगे शामिल है उनमें प्राथमिक शाला में प्रति बच्चे मध्यान्ह भोजन व्यय राशि रूपए ५.४५ से बढकार १० रूपए तथा माध्यमिक शाला के लिए ८.१७ रूपए की जगह १५ रूपए बढाये जाने तथा खाद्यान प्राथमिक के लिए १०० ग्राम से २०० ग्राम तथा माध्यमिक के लिए १५० ग्राम से ३०० ग्राम प्रति छात्र किए जाने की मांग की गई है
साथ ही साथ प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला में रसोईया का मानदेय २००० से बढकार ६००० रूपए दिए जाने, आंगनबाडी केन्द्र में रसोईया का मानदेय ५०० से बढकार २००० रूपए की मांग की गई है। स्कूलों तथा आंगनबाडी केन्द्र में ६० प्रतिशत की उपस्थिति के स्थान पर शत-प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर भुगतान किया जाये। इसके साथ ही साथ खाद्यान एवं राशि का भुगतान माह के प्रथम सप्ताह में किए जाने, गैस की राशि समूह को रिफन्ड किए जाने सहित स्व सहायता समूह के संचालको के समूह अध्यक्षों-सचिवों को परिश्रमिक राशि दिए जाने तथा ०५ लाख का नि:शुल्क बीमा किये जाने की मांग की गई है।