पन्ना: मतदान दल के कर्मचारियों को मानदेय की राशि स्वीकृत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-22 10:54 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में नियुक्त मतदान दलों के कर्मचारियों को मानदेय राशि के भुगतान के लिए स्वीकृति आदेश जारी किया है जिसके तहत पीठासीन अधिकारी को 350 रूपए प्रतिदिन के मान से चार दिवस के लिए प्रति कर्मचारी एक हजार 400 रूपएए मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से चार दिवस के लिए प्रति कर्मचारी एक हजार रूपए और मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 को 250 रूपए प्रतिदिन के मान से तीन-तीन दिवस के लिए प्रति कर्मचारी 750 रूपए का भुगतान किया जाएगा।

पवई विधानसभा में रिजर्व सहित कुल एक हजार 424 कर्मचारियों को, गुनौर विधानसभा में एक हजार 205 कर्मचारियों को और पन्ना विधानसभा में एक हजार 242 कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान ई-पेमेंट के जरिए बैंक खाते में किया जाएगा। कुल तीन हजार 871 कर्मचारियों को 37 लाख 72 हजार 300 रूपए का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को दो दिवस प्रशिक्षण और दो दिवस मतदान ड्यूटी कुल चार दिवस तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 को एक दिवस प्रशिक्षण और मतदान ड्यूटी दो दिवस कुल तीन दिवस के मान से मानदेय राशि बैंक खाते में प्रेषित की जाएगी।

Tags:    

Similar News