सार्थक एप के विरोध स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सौपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। संयुक्त नियमित एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने वाले आदेश को निरस्त किये जाने को लेकर अपर संचालक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष एवं रोष व्याप्त है। संयुक्त नियमित एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला पन्ना इसका पुरजोर विरोध एवं दुख प्रकट करता है। मध्यप्रदेश के केवल पन्ना जिले में और केवल स्वास्थ्य विभाग में ही सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज का तुगलकी फरमान जारी किया गया है जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय है।
क्यों कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 24 घण्टे आपातकालीन सेवायें सहित कोरोना संक्रमण काल में दिन रात सेवायें दी है फिर उनके साथ ऐसा भेदभाव क्यों। जब तक अन्य विभागों में सार्थक एप लागू नहीं किया जाता तब तक स्वास्थ्य विभाग में लागू न किया जावे। उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त आदेश को निरस्त नही किया जाता है तो पन्ना जिले के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी बृहद आन्दोलन करने को मजबूर होगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।