स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी गए सामूहिक अवकाश पर
स्वास्थ्य विभाग पवई एवं शाहनगर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा आउटसोर्स अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एवं प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के निर्देशन में आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री नाम कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया। इसे अलावा आउटसोर्स कर्मचारियेां द्वारा ज्ञापन सौंपने हेतु सामूहिक अवकाश लिया गया। आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांग रखी है कि आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाया जाये। नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर समाप्त किया जाये। निकाले गये आउटसोर्स कर्मचारियों की बहाली की जाये एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 21000 रूपये प्रतिमाह किया जाये। उक्त मांगो को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री तक संदेश पहुॅचाये जाने हेेेतु 11 जुलाई 2023 को सामूहिक ज्ञापन देने का कार्य किया जा रहा है।