शिक्षा विभाग की मनमानी के खिलाफ अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-25 04:50 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लंबे समय से अपने लंबित मानेदय के भुगतान को लेकर अतिथि शिक्षक संघ द्वारा बार-बार शासन-प्रशासन व शिक्षा विभाग को चेताया जा रहा है बावजूद इसके अतिथि शिक्षकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसको लेकर अतिथि शिक्षक संघ

के बैनर तले अजयगढ़ ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर रुके हुए मानदेय का शीघ्र भुगतान कराने शासन के आदेश अनुसार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने और विद्यालयों में पढ़ाने जाने वाले अतिथि शिक्षकों की नियमानुसार हाजिरी लगाने की मांग उठाई है। अतिथि शिक्षक संघ के अजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संजय रैकवार ने कहा है कि अजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत समस्त शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की हाजिरी नहीं लगवाई जा रही जबकि नियमानुसार अतिथि शिक्षक पढ़ाने जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन के आदेश अनुसार 12 जुलाई से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होना अनिवार्य है लेकिन अभी तक अधिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई जिससे संगठन के द्वारा 12 जुलाई से अतिथि शिक्षकों की फीडिंग और लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान करने की मांग उठाई गई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। 

Tags:    

Similar News