पन्ना: अतिथि शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला मानदेय, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- अतिथि शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला मानदेय
- तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम रैपुरा तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुर्मी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख है कि अतिथि शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से वह अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार माह से वह अपने परिवारों को आर्थिक संकट से निकालने में सक्षम नहीं हैं। तिलक चौधरी अतिथि शिक्षक ने बताया कि हर माह उन्हें सर्फ बजट न होने की बात कहकर टाल दिया जाता है।
इनका कहना है
पिछले चार माह से हमें वेतन नहीं मिला जिससे परिवार चलाना मुश्किल है
मुरारी चौधरी, अतिथि शिक्षक
चार माह से बिना वेतन के गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। हमने सरकार से जल्द से जल्द मानदेय देने का आग्रह किया है।
जयपाल सिंह, अतिथि शिक्षक
मानेदय के बिना लगातार काम कर रहे हैं, बजट न होने की बात कहकर हर माह वेतन नहीं मिलता है।
तिलक चौधरी, अतिथि शिक्षक
चार माह से घर का राशन चलाना मुश्किल है, आर्थिक स्थिति का ध्यान सरकार को रखना चाहिए।
भूरेलाल, अतिथि शिक्षक