पन्ना: जिला सहकारी बैंक में चयनित समिति प्रबंधकों को कराया जा रहा है जमीनी अध्ययन
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना में प्रतियोगी परीक्षा देकर चयनित
- जिला सहकारी बैंक में चयनित समिति प्रबंधकों को कराया जा रहा है जमीनी अध्ययन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना में प्रतियोगी परीक्षा देकर चयनित हुए 27 समिति प्रबंधको में से 17 लोगों ने अपनी ज्वाईनिंग दे दी है जो 27 लोग चयनित किए गए हैं उनमें 9 युवतियां एवं 18 युवक शामिल है। उच्च शिक्षित युवक एवंं युवतियों को मैदानी अध्ययन करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया 18 जनवरी को शासकीय प्राथमिक साख सहकारी समिति बृजपुर लेकर पहुंचे जहां पर पदस्थ समिति प्रबंधक नरेन्द्र तिवारी ने चयनित हुए समिति प्रबंधकों को सहकारी समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों को किस तरीके से किया जाता है उसके बारे में विस्तार से बतलाया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कनौजिया ने कहा कि किसान जो अपनी फसल में लागत लगाता है उससे उपार्जित होने वाली आधी लागत किसान के उपयोग के लिए दी जाती है और शेष बची आधी लागत में साख सीमा बनाकर उसमें ही किसान को ऋण दिया जाता है। इस दौरान समिति के सदस्य को किस प्रकार से बनाना उसकी सदस्यता को बोर्ड द्वारा अनुमोदित कराना, क्रेडिट कार्ड बनाना आदि कार्यों के बारे में भी समिति प्रबंधकों को बतलाया गया। यह पहला अवसर है जब बैंक में नवनियुक्त समिति प्रबंधकों को मैदान में ले जाकर उनके दायित्वों को समझाया जा रहा है जिससे वह उसे जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर सके। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारीगण अमित श्रीवास्तव व मानवेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े -विकास यात्रा शिविर में अनुपस्थिति अधिकारियों पर करें कार्यवाही: विधायक गुनौर